आगे क्यामौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। आगामी चौबीस घंटे के दौरान इस प्रकार की हवाएं चलने के आसार है। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी। आगामी दिनो में भी तापमान ज्यादा होने के आसार है। जिसका मानसून की बारिश पर असर पडऩे के संकेत हैं।
सूखी छडिय़ों में लगी आग
नीमकाथाना. जाखड़ कॉलोनी में शुक्रवार शाम को एक प्लॉट में रखी सूखी लकडिय़ों में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे पास में स्थित मकानों की खिड़कियां व दरवाजों ने आग पकडऩे से जल गए। आग को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना से मौके पर पहुंची दमकल व टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे को लेकर पीडि़त राकेश कुमार शर्मा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है।