scriptThe incident of theft by breaking double locker in LIC office in Fateh | कर्मचारी ने ही साथी के साथ मिलकर चुराए थे 18 लाख रुपए | Patrika News

कर्मचारी ने ही साथी के साथ मिलकर चुराए थे 18 लाख रुपए

locationसीकरPublished: Nov 02, 2023 11:51:55 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे स्थित एलआइसी कार्यालय में हुई 18 लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चुराई गई रकम में से 15 लाख से अधिक की राशि बरामद कर ली है।

कर्मचारी ने ही साथी के साथ मिलकर चुराए थे 18 लाख रुपए
कर्मचारी ने ही साथी के साथ मिलकर चुराए थे 18 लाख रुपए
फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे स्थित एलआइसी कार्यालय में हुई 18 लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चुराई गई रकम में से 15 लाख से अधिक की राशि बरामद कर ली है। पुलिस उप अधीक्षक रामप्रताप विश्नाई ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में एलआइसी के अस्थायी कर्मचारी रमनदीप रैवाड (27) पुत्र रामेश्वरलाल जाट और उसके सहयोगी अशोक कुमार रेवाड़ (29) पुत्र देवकरण रेवाड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों रामथाना थाना इलाके के सदीनसर के निवासी हैं। उनसे 15 लाख 89 हजार 900 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चुराई गई बाकी रकम व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के बारे में पूछताछ कर रही है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.