सीकरPublished: Dec 04, 2022 12:33:20 pm
Ajay Sharma
विकास पर घिरी शहरी सरकार, अपनों ने भी चलाए तीर
कई मुद्दों पर घिरे अफसर, पट्टा वितरण में खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप
नगर परिषद के नए सभा भवन में पहली बार हुई बैठक
कई पार्षद बोले, 15 स्ट्रीट लाइट लगवाने को विकास कहते है क्या
नगर परिषद की प्री बजट बैठक में विकास के मुद्दे पर पार्षदों ने जमकर शहरी सरकार को निशाने पर लिया। विपक्ष से पहले खुद सत्ता पक्ष के ही पार्षदों ने कई मुद्दों पर जिम्मेदारों को घेर लिया। सत्ता पक्ष के एक पार्षद ने विकास कार्य नहीं होने पर इस्तीफा देने की बात भी कह दी। हालांकि बाद में सभापति ने कहा कि वह उनके क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की पूरी सूची देने को तैयार है....अब इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं भाजपा के एक पार्षद ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण बढ़ रहा है। सीकर नगर परिषद को भूमाफिया और बिल्डर चला रहे है। इस पर सभापति जीवण खां ने कहा कि ऐसा भाजपा राज में होता होगा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो भाजपा पार्षद विधायक के बेटे के साथ कार्रवाई रूकवाने के लिए आ गए। नगर परिषद के नए सभा भवन में पहली बार हुई बैठक को लेकर पार्षदों में काफी उत्साह दिखा। बैठक में भूमि विक्रय, आवंटन, नीलामी और नियमन के मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में फायर फाईटिंग रोबोट एवं हाईड्रोलिक माउंटेड फायर फाईटर 60 मीटर खरीदने, कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति, शहर के सफाई व विभिन्न स्टोर के लिए वार्षिक ठेकों की संशोधित प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति के अलावा रोड लाइट बिलों के समायोजन को लेकर मंथन हुआ।