scriptनेता गिरी में फैल होने पर चोरी में आजमाया हाथ | The leader tried his hand in theft when the kernel spread | Patrika News

नेता गिरी में फैल होने पर चोरी में आजमाया हाथ

locationसीकरPublished: Jul 04, 2021 10:12:18 pm

Submitted by:

Devendra

उसने पहले सरपंच के चुनाव में भाग्य आजमाया। सफलता नहीं मिली तो चोरी की राह पकड़ ली। बाइक चोरी की वारदात में सफल भी गया, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया

सीकर. उसने पहले सरपंच के चुनाव में भाग्य आजमाया। सफलता नहीं मिली तो चोरी की राह पकड़ ली। बाइक चोरी की वारदात में सफल भी गया, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पलसाना कस्बे के वार्ड आठ का निवासी शाहरुख उर्फ रोमिया हैं। खंडेला निवासी सुरेश सैनी ने 22 जून को दांतारामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह खंडेला से दांतारामगढ़ कपड़े खरीदने के लिए बाइक से जा रहा था। पलसाना में एक युवक ने सुरेश से दांतारामगढ़ के लिए लिफ्ट मांगी। उसने मुंह पर रुमाल लगा रखा था। कोरोना संक्रमण का दौर होने पर उसने उसके चेहरे की तरफ ध्यान नहीं दिया। रास्ते में चलते हुए दोनों बातें करने लगे। दांतारामगढ़़ पहुंचकर सुरेश एक कपड़े की दुकान पर रुका तो वह भी साथ में था। सुरेश कपड़े देखने में व्यस्त हो गया तो युवक उसकी बाइक चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर पलसाना के शाहरुख को थाने लाकर पूछताछ की तो वारदात का खुलाशा हो गया। आरोपी शाहरूख ने 2020 में सरंपच का चुनाव लड़ा था। इधर, फतेहपुर इलाके के कारंगा छोटा गांव में शनिवार रात चोरों ने करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक महिला अपनी बेटी व नातिनों के साथ मकान की छत पर सो रही थी। रविवार सुबह उठकर नीचे आए तो कमरों के तालें टूटे हुए पड़े थे। सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश विद्यार्थी व थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने मौका मुआयना किया, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वारदात लक्ष्मीकंवर के मकान में हुई। लक्ष्मी कंवर अपनी बेटी व दो नातिन के साथ छत पर सो रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो