सीकरPublished: Aug 22, 2023 12:15:42 pm
Ajay Sharma
परीक्षा एजेन्सी नए जिलों के ऑप्शन भराने के अभी मूड में नहीं
यदि बदला विकल तो आठ भर्तियों में होगी देरी
अजय शर्मा.
प्रदेश में नए जिले व संभाग बनने से भर्तियों का गणित भी बदलना भी तय है। प्रदेश में शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की भर्ती ऐसी है जिनका डेढ़ गुणा के हिसाब से परिणाम जारी हो चुका है। इन परीक्षाओं के अंतिम परिणाम के लिए भी विभाग की ओर से अभ्यर्थियों से जिला आंवटन के लिए ऑप्शन भी भरवा लिए है। यदि नए जिलों के हिसाब से परीक्षा एजेंसी दुबारा से ऑप्शन मांगती है तो भर्ती आचार संहिता के फेर में उलझ सकती है। बेरोजगारों की ओर से पुराने ऑप्शन के हिसाब से ही जिला आवंटन करने की मांग की जा रही है। वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग व सीफू सहित अन्य परीक्षा एजेंसी भी अभी इन भर्तियों में नए सिरे से जिला आंवटन के विकल्प भराने के मूड में भी नहीं है। आगामी भर्तियों में नए जिलों के हिसाब से समीकरण बदलना पूरी तरह तय है। वहीं नए जिला व संभाग बनने से बेरोजगारों के लिए नौकरी के नए अवसर भी बनेंगे।