शिक्षक संघ आज करेगा प्रदर्शन रोडवेज युनियन के पांच नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व निलंबन के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा सीकर की ओर से बुधवार को प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर डेढ बजे होने वाले प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सीकर जिला अध्यक्ष विनोद पूनिया और जिला मंत्री नागरमल गढवाल ने बताया कि रोडवेज प्रशासन रोडवेज कर्मचारियों की उचित मांगो का निस्तारण ना कर आंदोलन को दबाने के लिए हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। रोडवेज प्रशासन ने जल्द ही सीटू यूनियन के नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस नहीं लिया और पदाधिकारियों के निलंबन रद्द नहीं किया तो संगठन की ओर से आंदोलन को तेज किया जाएगा।