रीट लेवल वन में चयनित जिले के लिए 342 अभ्यर्थियों की दो दिवसीय परामर्श शिविर सोमवार से शुरू हुए। जिला परिषद सभागार में 23 व 24 मई को तृतीय श्रेणी लेवल वन के 328 पदों के लिए शिविर लगेगा। पहले दिन दस दिव्यांग, दस विशेष शिक्षक, 29 परित्यक्ता, तलाकशुदा व विधवा और 128 महिलाओं अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के लिए 14 चयनित शिक्षकों का मामला फिलहाल बीकानेर स्तर पर लंबित है। बीकानेर निर्देशालय स्तर से जांच होने के बाद इनके लिए अलग से शिविर आयोजित किया जाएगा।
काउंसलिंग देरी से शुरू होने से अभ्यर्थी परेशान सीकर.परामर्श शिविर के लिए पहले दिन सुबह 10 बजे अभ्यर्थियों को जिला परिषद सभागार में बुलाया गया था। लेकिन जिला परिषद अधिकारियों के इंतजार में एक बजे से शुरू हुई। कई अभ्यर्थी तो नौकरी की खुशी में सुबह आठ बजे ही पहुंच गए। इस दौरान कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ भी शिविर में पहुंची।
अनुमोदन के बाद होगा पदस्थापन जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रीट लेवल वन में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए शिक्षा निदेशालय के साथ परामर्श शिविर आयोजित किए है। काउंसलिंग कमेटी में जिला कलक्टर, जिला परिषद सीईओ, माध्यमिक जिला शिक्षा एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक में इनका अनुमोदन कर पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति दे दी जाएगी।