script

सूदखोरों की जिल्लत से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड

locationसीकरPublished: Feb 13, 2019 06:43:15 pm

सूदखोरों की जिल्लत से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड

sikar

सूदखोरों की जिल्लत से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड

लक्ष्मणगढ़.

पंद्रह दिन पहले सूदखोरों से पीडि़त होकर सुसाइड करने वाले व्यापारी राजेश जांगिड़ के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता मिली नहीं कि उससे पहले ही सोमवार को एक और युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को वार्ड २२ में के युवक लालचंद के आत्महत्या पीछे भी सूदखोरों की ओर से परेशान करने का कारण सामने आया है। मामले को लेकर मृतक लालचंद की पत्नी संतरा, परिजनों व कुम्हार समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन असवाल के समक्ष होकर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ ब्याज के नाम पर परेशान करने, जमीन हड़पने व आत्महत्या के लिए उकसाने का परिवाद दर्ज करवाया है। असवाल के समक्ष पेश किए परिवाद में पत्नी संतरा ने बताया कि सुसाइड वाले दिन भी तीन अज्ञात लोग लालंचद से मिलने आए थे, उसके बाद ही उसके पति लालचंद ने अपने घर के पास ही स्थित वैल्डिंग के कारखाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर मंगलवार को ही कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम प्रजापत व पालिका में नेता प्रतिपक्ष संपत चेजारा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने असवाल से मुलाकात कर मामले में सम्बन्धित सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की। असवाल ने मामले में निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषी सूदखोरों का जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिवभगवान सारड़ीवाल, हरीश कुमावत, एडवोकेट नरेन्द्र चेजारा, महेश वर्मा, पूर्व पार्षद मनफूल वर्मा सहित कुम्हार समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो