scriptThe uncle turned out to be the killer of the innocent. | VIDEO: मासूम का हत्यारा निकला चाचा, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था आरोपी | Patrika News

VIDEO: मासूम का हत्यारा निकला चाचा, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था आरोपी

locationसीकरPublished: Mar 09, 2023 11:55:56 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

नीमकाथाना/टोडा. सदर थाना क्षेत्र के गांव कालाकोटा में दस साल के मासूम की हत्या के आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दस वर्षीय मृतक कमलेश गुर्जर पुत्र कैलाश चंद गुर्जर की हत्या के आरोपी को टोडा की पहाडियों से गिरफ्तार किया है।

VIDEO: मासूम का हत्यारा निकला चाचा, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था आरोपी
VIDEO: मासूम का हत्यारा निकला चाचा, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था आरोपी

नीमकाथाना/टोडा. सदर थाना क्षेत्र के गांव कालाकोटा में दस साल के मासूम की हत्या के आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दस वर्षीय मृतक कमलेश गुर्जर पुत्र कैलाश चंद गुर्जर की हत्या के आरोपी को टोडा की पहाडियों से गिरफ्तार किया है। आरोपी कालाकोटा निवासी कृष्ण गुर्जर पुत्र हनुमान गुर्जर है। गौरतलब है कि रविवार को टोडा के कालाकोटा से एक किमी. दूर जंगल में एक दस साल के मासूम का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.