सीकर

पड़ोसियों के घरों के बाहर कुंडी लगाकर वे रात भर देते रहे वारदात को अंजाम

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के गांव जोरावर नगर में बीती रात वारदात को अंजाम देने से पहले पड़ोसियों के दरवाजों के बाहर से कुंदी लगा दी थी।

सीकरNov 09, 2017 / 01:51 pm

vishwanath saini

श्रीमाधोपुर. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के गांव जोरावर नगर में बीती रात चोरों ने सुनी हवेली व राशन की दुकान को निशाना बनाया। यहां से कीमती सामान व गेहूं चुराए गए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, मगर चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
ये है पूरा मामला
-गांव जोरावर नगर के राशन डीलर बाबूलाल यादव ने बताया कि एक हवेली का कमरा लेकर उसमें राशन के गेहूं के 74 कट्टे रखे थे।
-उनमें से केवल 28 कट्टे मिले। बाकी कट्टे चुरा ले गए।
-चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पड़ोसियों के दरवाजों के बाहर से कुंदी लगा दी थी।
-इसके बाद वे हवेली में घुसे और तीन कमरों के ताले तोड़े।
-हवेली से कुछ नहीं चुरा सके तो राशन की दुकान को निशाना बना डाला।
-सुबह हवेली के पास रहने वाले लोग जगे और उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला।
-दरवाजा बंद मिलने पर उन्हें शक हुआ। किसी को फोन करके दरवाजा खुलवाया।
-इसके बाद राशन की दुकान व हवेली के ताले टूटे देख माजरा समझ में आ गया।
-लोगों ने चोरी की सूचना तत्काल डीलर बाबू लाल यादव व श्रीमाधोपुर पुलिस को दी।
-सूचना मिलने पर पहुंचे थानाधिकारी राजेन्द्र रावत ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
महिला ने कुएं में कूदकर जान दी
चला. नीमकाथाना सदर थाना इलाके के गोविन्दपुरा गांव में बुधवार को महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वह मानसिक बीमार बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रेमदेवी शर्मा (45) आंगनबाड़ी में काम करती थी। मानसिक बीमारी के चलते जयपुर के मनोचिकित्सक के यहां उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को उसने घर के पास ही कुएं में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रेमदेवी के तीन बेटियां और एक बेटा है।

Home / Sikar / पड़ोसियों के घरों के बाहर कुंडी लगाकर वे रात भर देते रहे वारदात को अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.