सीकर

खाटूश्यामजी मंदिर में दान से लेकर निर्माण तक में भारी गड़बड़ी, जांच रिपोर्ट में मंदिर बोर्ड की सिफारिश

(Khatushyamji donation box dispute) कोरोना काल में पाबंदी के बावजूद वीआईपी दर्शन करवाने, जमीन आवंटन व देवस्थान विभाग के पीठ पीछे से खाटूश्यामजी मंदिर में दानपात्र लगाने जैसे विवादों में घिरी श्याम मंदिर कमेटी के हाथों से मंदिर का प्रबंधन छिन सकता है।

सीकरMar 05, 2021 / 12:53 pm

Sachin

खाटूश्यामजी मंदिर में दान से लेकर निर्माण तक में भारी गड़बड़ी, जांच रिपोर्ट में मंदिर बोर्ड की सिफारिश

सीकर. कोरोना काल में पाबंदी के बावजूद वीआईपी दर्शन करवाने, जमीन आवंटन व देवस्थान विभाग के पीठ पीछे से खाटूश्यामजी मंदिर (Khatushyamji temple) में दानपात्र (Khatushyamji donation scam) लगाने जैसे विवादों में घिरी श्याम मंदिर कमेटी के हाथों से मंदिर प्रबंधन छिन सकता है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र कुमार देवतवाल नेे आयुक्त को पेश जांच रिपोर्ट में खाटूश्यामजी मंदिर के संचालन के लिए टेंपल बोर्ड गठन की सिफारिश की है। रिपोर्ट में मंदिर कमेटी पर भारी अनियमितताओं के आरोप भी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि खाटूश्यामजी मंदिर के निकास द्वार पर पिछले महीने देवस्थान विभाग को सूचना दिए बिना ही मंदिर कमेटी ने दान पात्र लगा दिए थे। जिन पर देवस्थान विभाग की सील नहीं थी। रुपए भरने पर उन्हें बाद में अंदर रखवा दिया गया था। मामले में शिकायत मिलने पर देवस्थान विभाग की टीम खाटूश्यामजी पहुंची। जिसमें मंदिर कमेटी दोषी पाई गई थी। जारी जांच के बीच कमेटी पदाधिकारियों को धारा 38 की कार्रवाई में 17 मार्च को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।


मंदिर कमेटी पर ये उठाए सवाल
जांच रिपोर्ट में मंदिर ट्रस्ट द्वारा संपति खरीदने में बड़ी मात्रा में काले धन का इस्तेमाल किये जाने का अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा मंदिर की कृषि भूमि को निजी खातेदारी के नाम दर्ज करवाने पर ट्रस्ट द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं करने, मंदिर विकास के लिए 2003 में 7.20 करोड़ रुपए के कूपन छपवाकर देव स्थान विभाग को उसका हिसाब नहीं देने, मंदिर को दान में मिले सोने-चांदी की चीजों को विवरण तैयार नहीं करने, मंदिर निर्माण की योजना लागू करने से पहले ही ट्रस्ट द्वारा ध्वस्त निर्माण की जगह अस्थाई निर्माण कर अनावश्यक राशि खर्च करने तथा बिना अनुमति दान देने का आरोप भी मंदिर कमेटी पर लगा है।

मंदिर बोर्ड बनाने की सिफारिश
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त (द्वितीय) महेंद्रकुमार देवतवाल ने जांच रिपोर्ट में खाटूश्यामजी मंदिर में भी टेंपल बोर्ड बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि मंदिर कमेटी की अनियमितता से मंदिर की पूरी आय प्रभावित होती है। वहां सरकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे तो आय दो गुना हो सकती है। न्यास द्वारा धन के दुरुपयोग से इनकार नहीं किया जा सकता है। लिखा है कि श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी के आसान दर्शन हो तथा उनकी सुरक्षा हो सके इसके लिए खाटूश्यामजी के मंदिर का विकास करवाया जाना जरूरी है। ऐसे में नाथद्वारा मंदिर या सावलिया जी मंदिर मंडल की तरह खाटूश्यामजी में भी बोर्ड का गठन कर मंदिर का संचालन किया जाना सही होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.