Monsoon Update: राजस्थान में 24 में होगी अति भारी बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। 24 घंटे में ही कई जिलों में अति भारी बारिश होगी।

<p>Monsoon Update: राजस्थान में 24 में होगी अति भारी बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी</p>

सीकर. राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से राजस्थान में 24 घंटे में ही कई जिलों में अति भारी बारिश होगी। जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आज व कल प्रदेश कुछ जिलों में भारी बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगामी तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को होने के आसार है। जबकि आज व मंलवार को कई जिलों में हल्की से भारी बरसात होने की संभावना है।

आज यहां होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं कहीं बादल गरज के साथ हल्की बरसात कर सकते हैं। केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिले में बादल गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बरसात कर सकते हैं। वहीं, पूर्वी राजस्थान के दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली तथा सीकर जिलों में भी मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश संभव है।

कल यहां अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बरसात की गतिविधी सोमवार को चरम पर रहेगी। इस दौरान प्रदेश में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के ऑरेंज अलर्ट के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी , झालावाड़ व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, येलो अलर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान के जालौर, नागौर व पाली जिलों में बिजली की चमक व बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

17 अगस्त तक रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसमी चक्र का असर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक रहेगा। इस बीच सबसे ज्यादा बरसात सोमवार को होने के आसार हैं। मंगलवार से बारिश की गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएगी। जो बुधवार को काफी हद तक कम हो जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.