ये है Ajab Gajab मामला
जानकारी के अनुसार कस्बे की दुर्गा मार्केट की कपड़ों की तीन दुकानों के देर रात को ताले तोड़ दिए थे। जिसकी सूचना पर कस्बे में सुबह हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वारदात को अंजाम देता चोर कैद मिला। जिसकी पहचान सिकरिया चौराहे के पास के निवासी आसिफ के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकडऩे में भी देर नहीं की। लेकिन पुलिस उस समय भौचक रह गई जब आरोपी ने तीन दुकानों के ताले तोडकऱ महज 20 रुपए चुराने की बात कही। जिसकी वजह भी महज कुरकुरे खाने की इच्छा बताया।
मानसिक रूप से बीमार है आसिफ, परिजनों को समझाएगी पुलिस
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी आसिफ मानसिक रूप से बीमार है। जो कस्बे में इधर- उधर घूमता रहता है। ऐसे में पुलिस ने उसकी समझाइश के लिए परिजनों से वार्ता करना तय किया है।
दुर्गा मार्केट में सुबह दुकानों के ताले टूटे मिले तो एकबारगी पूरे बाजार में हडक़ंप मच गया। व्यापारी भी दहशत में आ गए। लेकिन, जब दुकान से कोई सामान गायब नहीं मिला व आरोपी की पहचान हो गई तब कहीं जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाने व सुरक्षा की मांग की है।