सीकर

भगवान के घर को भी नहीं बख्शा चोरों ने

reengusकस्बे के सिटी बस स्टैण्ड स्थित रामदेवजी मंदिर में बुधवार को दिन दहाड़े मंदिर में रखे दानपात्र से चोरी हो गई।

सीकरAug 22, 2019 / 06:26 pm

Bhagwan

thief thieft in temple

रींगस. कस्बे के सिटी बस स्टैण्ड स्थित रामदेवजी मंदिर में बुधवार को दिन दहाड़े मंदिर में रखे दानपात्र से चोरी हो गई। पुजारी कुंज बिहारी वर्मा ने बताया कि सुबह पूजा कर वह मंदिर के बाहर बनी अपनी दुकान पर चला गया था। दोपहर में चोर ने दानपात्र का ताला तोडक़र उसमें रखे नकद पैसों पर हाथ साफ कर दिया। दोपहर बाद मंदिर में धोक लगाने आए लोगों ने पूजारी को मंदिर में पैसे बिखरे होने की सूचना दी। पुजारी ने मंदिर आकर देखा तो पता चला की दानपात्र का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखे रुपए गायब थे एवं खुल्ले पैसे मंदिर परिसर में ही बिखरे थे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना को लेकर कस्बे के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला।
अजीतगढ़ हाथीदेह सडक़ पर लगाया जाम
अजीतगढ़. अजीतगढ़ से हाथीदेह सडक़ पर ओवरलोड डंपर चालकों मनमानी से लोग परेशान हैं। ये डंपर वाहनों को साइड नहीं देते हैं। बुधवार को हरीपुरा मोड़ पर अजीतगढ़ से हाथीदेय की सडक़ पर लोगों ने जाम लगा दिया। 11.15 बजे अजीतगढ़ पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया। गौतलब है कि 2 दिन पहले एक डंपर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी थी। उधर परिवहन विभाग और खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। थाना प्रभारी सवाई सिंह का कहना है कि इस सडक़ मार्ग पर चलने वाले एक दर्जन से ज्यादा डंपरों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की।

Hindi News / Sikar / भगवान के घर को भी नहीं बख्शा चोरों ने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.