scriptThieves clean hands on jewelery and cash in a deserted house | Theft News : चोरों ने सूने मकान में जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ | Patrika News

Theft News : चोरों ने सूने मकान में जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

locationसीकरPublished: Oct 27, 2022 11:55:18 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

सीकर/नीमकाथाना. कोतवाली थानांतर्गत गांव सिरोही में स्थित सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर नगदी, आभूषणों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया।

,
Theft News : चोरों ने सूने मकान में जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ,Theft News : चोरों ने सूने मकान में जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

सीकर/नीमकाथाना. कोतवाली थानांतर्गत गांव सिरोही में स्थित सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर नगदी, आभूषणों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। सिरोही निवासी कैलाश चन्द प्रजापत जाति कुमावत निवासी ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार वह अपने परिवार के साथ गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। गांव में उसके पैतृक मकान है जिनकी देख रेख के लिए पडौसी श्योदान कुमावत को चाबी संभला रखी थी। दीपावली पर पड़ौसी मकान में दीपक जलाने गए तो मकानों के ताले टूटे देख वह दंग रहे गए। उन्होने तुरंत घटना की जानकारी मकान मालिक को दी। वहीं सूचना से कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पीडि़त कैलाश चन्द ने बताया कि चोर मकान में स्थित अलमारी में चाबी लगाकर 45 हजार नगदी, सोने की दो कानों की बाली, चांदी की तीन पाजेब, चांदी की तागड़ी, एक एलसीडी, मिक्सी, वॉशिग मंशीन व दो सर्दी की गरम कंबल आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.