7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 वर्ष के बाद बन रहा है यह संयोग, जाने इस खबर में

दस योग के साथ मनेगा गंगा दशहरा

less than 1 minute read
Google source verification
sikar local news

75 वर्ष के बाद बन रहा है यह संयोग, जाने इस खबर में


सीकर.

नौ तपा की गर्मी में झुलसे शेखावाटी में इस माह धर्म की बयार भी जमकर बहेगी। कई व्रत त्योहार विशेष योग के साथ आ रहे हैं। इनमें सबसे प्रमुख है गंगा दशहरा। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी पर माता गंगा के पृथ्वी पर अवतरित होने की मान्यता है। गंगा का पृथ्वी पर अवतरण दस दिव्य योग में हुआ था। पं. दिनेश मिश्रा के अनुसार 12 जून को गंगा दशहरे पर वैसा ही 10 दिव्य योग का संयोग बन रहा है। यह संयोग इससे पहले 75 वर्ष पहले बना था। विशिष्ट योग की साक्षी में गंगा माता का पूजन पितरों को तारने तथा पुत्र, पौत्र व मनोवांछित फल प्रदान करने वाला माना गया है। पंचांगीय गणना के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी गंगा दशमी या गंगा दशहरा के नाम से भी जानी जाती है।
ये हैं दस योग
1 ज्येष्ठ मास
2 शुक्ल पक्ष
3 दशमी तिथि
4 बुधवार
5 हस्त नक्षत्र
6 व्यतिपात योग
7 गर करन
8 कन्या का चंद्रमा
9 वृष का सूर्य
10 आनन्द योग
जून के व्रत त्योहार
10 जून- धूमावती जयंती
11 जून- महेश नवमीं
12 जून- गंगा दशहरा
13 जून- निर्जला एकादशी
15 जून- मिथुन संक्रान्ति
16 जून- चांद पूर्णिमा
17 जून- स्नान दान पूर्णिमा
20 जून- चतुर्थी
25 जून- कलाष्टमी
29 जून-योगिनी एकादशी
30 जून- प्रदोष व्रत