scriptटीबी मरीजों के लिए ये अच्छी खबर, जाने क्या | This good news for TB patients, do you know | Patrika News

टीबी मरीजों के लिए ये अच्छी खबर, जाने क्या

locationसीकरPublished: Jan 13, 2019 08:27:14 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सभी टीबी मरीजों को मिलेगा प्रथम श्रेणी उपचार

sikar good news

टीबी मरीजों के लिए ये अच्छी खबर, जाने क्या

सीकर.

टीबी मरीजों के लिए नया साल राहत लेकर आ रहा है। अब हर मरीज की सीबी नोट मशीन से जांच होगी, ताकि उपचार में असरकारक दवा ही शामिल हो। अभी तक टीबी मरीजों को पांच श्रेणियों में बांटते हुए उपचार किया जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें सभी श्रेणियों को खत्म कर दिया है। अब आने वाले हर नए व पुराने मरीज को प्रथम श्रेणी का ही उपचार दिया जाएगा। सीबी नोट से जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद मरीज की पहचान हो सकेगी। इस आधार पर मरीज के लिए रेसिस्टेंट होने वाली ड्रग का पता चल जाएगा। इससे इलाज में असरकारक दवाइयां ही शामिल होंगी।
पहचान में आएंगे सेंसेटिव व रेसिस्टेंट मरीज
टीबी मरीजों को कम समय में बड़ा लाभ देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत टीबी मरीजों की अभी तक चल रही पांच श्रेणियां खत्म कर दी है। अब एक ही श्रेणी में उपचार दिया जाएगा। इससे सेंसेटिव व रेसिस्टेंट टीबी मरीजों की आसानी से पहचान हो सकेगी। उसी के अनुरूप उपचार दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो