script

सरकार ने किया आयुष विभाग में ये अहम फैसला

locationसीकरPublished: May 22, 2019 05:29:09 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

खत्म होंगे ब्लॉक लेवल अधिकारी के पद, आयुष नर्सेज महासंघ के मांगपत्र पर बनी सहमति

sikar local news

सरकार ने किया आयुष विभाग में ये अहम फैसला


सीकर.

अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल से 11 सूत्रीय मांगपत्र पर मंगलवार को निदेशालय अजमेर में वार्ता की गई। वार्ता में विभाग में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये वर्षों पूर्व बनाए गए ब्लॉक लेवल अधिकारी के पदों को सात दिवस में खत्म करने के आदेश जारी करने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने बताया कि नर्सेज की वेतन विसंगति , नर्सिंग भत्ते व कैडर रिव्यू , पद विहीन औषधालयों में नर्सेज के पद सर्जित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने, 400 नर्सेज भर्ती प्रकरण में विधिक राय लेने, नर्सेज के जॉब चार्ट बनाने के लिए नए सिरे से कमेटी बनाने, नर्सेज के एसीपी प्रकरण तीन माह में पूर्ण करने, अभाव अभियोगों के निराकरण के लिए त्रैमासिक बैठक आयोजित करने सहित अधिकांश मांगों पर सहमति बनी।
एसके अस्पताल में न्यूरोसर्जन लगाने मांग
सीकर. जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल में न्यूरोसर्जन लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में मंगलवार को बसपा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में कई माह से एमआरआई की व्यवस्था होने के बाद भी न्यूरो सर्जन नहीं है। इस कारण सीकर जिले सहित आस-पास के जिलों के मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जयपुर या बीकानेर जाना पड़ता है। अस्पताल में न्यूरोसर्जन की नियुक्ति की मांग कई बार उठ चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो