script

VIDEO: 20 गाडिय़ों में आए हमलावर, तीन भाई व उनकी पत्नियों को जमकर पीटा, लगाई आग

locationसीकरPublished: Apr 13, 2021 11:14:29 am

(Three brothers and their wives attacked in Fatehpur) राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के टिठावता पिरान गांव में जमीनी विवाद में आज एक परिवार के साथ लाठी व सरियों से जमकर मारपीट हुई।

VIDEO: 20 गाडिय़ों में आए हमलावर, तीन भाई व उनकी पत्नियों को जमकर पीटा, लगाई आग

VIDEO: 20 गाडिय़ों में आए हमलावर, तीन भाई व उनकी पत्नियों को जमकर पीटा, लगाई आग

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के टिठावता पिरान गांव में जमीनी विवाद में आज एक परिवार के साथ लाठी व सरियों से जमकर मारपीट हुई। घटना में तीन भाई व उनकी पत्नियां घायल हो गई। जिन्हें फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि पुश्तैनी जमीन के विवाद में परिवार के लोगों ने ही बाहरी लोगों से खेत में घुसकर हमला करवाया है। मामले में पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप है। फिलहाल उसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

20 से ज्यादा गाडिय़ों में आए, तारबंदी उखाड़ी, लगाई आग
घटना में फूलाराम पुत्र लेखाराम उसकी पत्नी शांति देवी, भाई सुलतानाराम व पत्नी पार्वती देवी तथा तेजाराम व पत्नी मंजू देवी को चोट आई है। पीडि़तों का आरोप है कि सुबह छह बजे वह अपने घर में थे। इसी दौरान करीब 20 गाडिय़ों में सवार होकर बहुत से लोग उनके घर पहुंचे। जिन्हेांने आते ही उन पर हमला कर दिया। लात- घूंसों व लाठी- सरियों से उनके साथ जमकर मारपीट की। खेत में आग लगाने के साथ उन्होंने पूरी तारबंदी भी उखाड़ दी। काफी देर तक पीटने के बाद वह वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने कहा हेलीकॉप्टर नहीं
पीडि़तों ने पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के दौरान बार बार फोन करने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनके पास हेलीकॉप्टर नहीं, जो तुरंत आ जाए। आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई थी। इसी वजह से समय पर नहीं पहुंची।

पहले भी हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार जमीन का विवाद परिवार के भाइयों में ही है। जिसे लेकर कुछ दिन पहले भी मामला गर्माया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो