scriptVIDEO. सड़क हादसे में परिवार के तीन जनों की मौत, पांच घायल, गमी से लौट रहा था परिवार | Three family members dead, five injured in collision between a Tempo T | Patrika News

VIDEO. सड़क हादसे में परिवार के तीन जनों की मौत, पांच घायल, गमी से लौट रहा था परिवार

locationसीकरPublished: Feb 25, 2021 11:17:54 am

Submitted by:

Sachin

(Three family members dead, five injured in collision between a Tempo Traveler and Jeep in sikar) राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात बीकानेर-जयपुर बाईपास पर एक टैंपो ट्रेवलर व जीप में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में तीन ट्रेवलर सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गए।

टैंपो ट्रेवलर व जीप की टक्कर से परिवार के तीन जनों की मौत, पांच घायल, गमी से लौट रहा था परिवार

टैंपो ट्रेवलर व जीप की टक्कर से परिवार के तीन जनों की मौत, पांच घायल, गमी से लौट रहा था परिवार

(Three family members dead, five injured in collision between a Tempo Traveler and Jeep in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात बीकानेर-जयपुर बाईपास पर एक टैंपो ट्रेवलर व जीप में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में तीन ट्रेवलर सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं शामिल है। घायलों में दो जनों को गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर किया गया है।

गमी से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार टैंपो ट्रेवलर में सवार लोग चूरू में परिचित की मौत होने पर गमी में शामिल होकर जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सीकर शहर में बीकानेर- जयपुर बाईपास पर रात करीब 11 बजे उनका वाहन सामने से सब्जी लेकर आ रही जीप से टकरा गया। हादसे में टेंपो ट्रैवलर चालक जयपुर के जोबनेर निवासी शशीपाल सिंह (47) पुत्र शेर सिंह, झुंझुनूं की गुढ़ागौडज़ी निवासी ओम कंवर (50) पत्नी प्रेमसिंह शेखावत तथा चूरू की राजगढ़ निवासी संतोष कंवर (55) पत्नी सुमेरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच साथी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हताहतों को एसके अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए। वहीं, दो गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया। चार सवार अब भी एसके अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार ने बनाया परिवार को शिकार
टैंपो ट्रेवलर में सवार हताहत सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जो तेज रफ्तार का शिकार हो गए। नजदीकी लोगों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। जिनकी जबरदस्त टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। जिसे सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एकबारगी यातायात भी प्रभावित हो गया। जिसे पुलिस ने पहुंचकर बहाल करवाया।

ट्रेंडिंग वीडियो