scripttoday weather forecast monsoon 2023 heavy rain alert in Rajasthan | weather update: मानसून फिर होगा सक्रिय, यहां होगी झमाझम बारिश | Patrika News

weather update: मानसून फिर होगा सक्रिय, यहां होगी झमाझम बारिश

locationसीकरPublished: Aug 17, 2023 11:28:12 am

Submitted by:

Sachin Mathur

weather forecast: सीकर. देश में 13 दिन से सुस्त मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के बने क्षेत्र की वजह से ऐसा होगा।

weather update: मानसून फिर होगा सक्रिय, यहां होगी झमाझम बारिश
weather update: मानसून फिर होगा सक्रिय, यहां होगी झमाझम बारिश

सीकर. देश में 13 दिन से सुस्त मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के बने क्षेत्र की वजह से ऐसा होगा। जिससे देश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश होगी। इस संबंध में स्काई मेट वेदर रिपोर्ट में संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी और इससे सटे बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। अगले 24 घंटों में इसके उसी क्षेत्र में मजबूत होने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों के भीतर उत्तर और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मानसून निम्न स्तर बनने की संभावना है। जिससे देश में एक बार फिर मानसून सक्रीय होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.