सीकरPublished: Sep 21, 2023 09:45:29 am
Sachin Mathur
सीकर. राजस्थान में दो दिन से सुस्त हुआ मानसून शुक्रवार से फिर गति पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश में एक बार बारिश का दौर फिर शुरू होगा।
सीकर. राजस्थान में दो दिन से सुस्त हुआ मानसून शुक्रवार से फिर गति पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश में एक बार बारिश का दौर फिर शुरू होगा। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से बरसेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पुनः शुरू होने की संभावना है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है।