सीकर

युवक को बैंक के टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना पड़ा भारी

-ठगों ने युवक के खाते से निकाले 1.81 लाख रुपए -पीडि़त ने कोतवाली थाना में करवाय मामला दर्ज

सीकरMar 17, 2021 / 04:01 pm

Ashish Joshi

युवक को बैंक के टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना पड़ा भारी

सीकर. इंटरनेट से बैंक के टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना युवक को भारी पड़ गया। युवक के खाते से ठगों ने 1.81 लाख रुपए निकाल लिए। युवक ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। एएसआई कमला को मामले की जांच दी गई है। सुनील कुमार पुत्र नेमीचंद निवासी भैंरूपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। चैक का भुगतान की जानकारी के लिए बैंक के ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल किया। उसने इंटरनेट से ही ट्रेाल फ्री नंबर लिया था। कॉल करने पर उससे ओटीपी नंबर पूछे गए। उसने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर बता दिए। उसके मोबाइल पर 1.81 लाख रुपए निकाले जाने का कोई मैसेज नहीं आया। उसने 10 मार्च को कार्ड स्वैप किया तो उसे बैलेंस कटने का पता लगा। फिर उसने बैंक जाकर अकांउट की स्टेटमेंट निकलवाई। उसके खाते से ठगों ने ऑनलाइन ही 1.81 लाख रुपए निकाल लिए गए। बैंक से डिटेल लेकर उन्होंने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है।

Home / Sikar / युवक को बैंक के टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना पड़ा भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.