script

कल ‘मिशन मंगल ‘ एक बजे तक तय हो जाएगा भविष्य

locationसीकरPublished: Nov 18, 2019 11:08:59 am

सीकर. निकाय चुनाव ‘वॉर में मंगल’ किसका होगा, यह मंगलवार को लगभग एक बजे तक तय हो जाएगा।

कल 'मिशन मंगल ' एक बजे तक तय हो जाएगा भविष्य

कल ‘मिशन मंगल ‘ एक बजे तक तय हो जाएगा भविष्य

सीकर. निकाय चुनाव ‘वॉर में मंगल’ किसका होगा, यह मंगलवार को लगभग एक बजे तक तय हो जाएगा। सीकर नगर परिषद ,खाटूश्यामजी और नीमकाथाना नगर पालिका चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। परिणाम के साथ तय हो जाएगा कि जिले की तीनों पालिकाएं किस पार्टी के पाले में होगी। सीकर पालिका चुनाव की मतगणना एसके गल्र्स कॉलेज में होगी। जहां एक बार में 20 वार्डों की मतगणना के हिसाब से चार चरणों में मतगणना पूरी होगी। बोर्ड के लिए सभापति व उपसभापति का चयन 26 नवंबर को होगा। सीकर में 64, नीमकाथाना में 35 व खाटू में 20 सीटों के लिए मतगणना होगी। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।निकाय क्षेत्रों में होगी मतगणनातीनों निकाय चुनाव की मतगणना निकाय क्षेत्र में ही होगी। सीकर निकाय चुनाव की मतगणना एसके गल्र्स कॉलेज में होगी। वहीं, नीमकाथाना पालिका चुनाव की मतगणना राजकीय कमला मोदी गल्र्स कॉलेज व खाटू की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में मतगणना होगी।चार चरण में होगी मतगणनाएसके गल्र्स कॉलेज में मतगणना 104 और 102 नम्बर कक्ष में चार चरण में होगी। दोनों कक्ष में 10-10 टेबल लगाई जाएगी। पहले चरण में 104 कक्ष में 1 से 10 और 102 कक्ष में 11 से 20 वार्ड की मतगणना होगी। दूसरे चरण में 21 से 40, तीसरे में 41 से 60 और चौथे में बाकी चार वार्डों की मतगणना होगी। उम्मीदवार और एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश इन्हीं चरणों के आधार पर मिलेगा।6.30 बजे से मिलेगा प्रवेश, मोबाइल पर रहेगी रोकमतदान स्थल पर उम्मीदवार व एजेंट का प्रवेश सुबह 6.30 से 7.45 तक होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश केवल एसडीएम कार्यालय से जारी पास से ही होगा। उम्मीदवार व एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। अंदर मौजूद लोगों के लिए प्रशासन ने अस्थाई केंटीन की व्यवस्था भी की है। जहां खाने- पीने का सामान खरीदा जा सकेगा।बंद रहेगा कॉलेज का रास्ताउप निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मतगणना के दौरान एसके गल्र्स कॉलेज के सामने विधानसभा व लोकसभा चुनाव जैसी ही व्यवस्था रहेगी। मतगणना के दौरान कॉलेज के सामने वाला रास्ता बंद कर दिया जाएगा। जो परिणाम जारी होने के बाद ही खोला जाएगा।मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षणसीकर. निकाय चुनाव की मतगणना के लिए रविवार को जिला परिषद सभागार में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिए। वीवीपेट की पर्चियों के गणना कार्य मे विशेष सावधानी रखते हुए परिणाम की घोषणा तक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कहा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बलदेव ने कार्मिकों को मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहें।मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजासीकर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने रविवार को निकाय चुनाव के मतगणना स्थल कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय का जायजा लिया। एडीएम ने पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक अनावश्यक लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो। इसकी व्यवस्था की जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो