scripttop of sikar in ajmer discom sports | मेजबान सीकर रहा सिरमौर, अगले साल नागौर में मुकाबले | Patrika News

मेजबान सीकर रहा सिरमौर, अगले साल नागौर में मुकाबले

locationसीकरPublished: Jan 15, 2023 09:51:51 pm

Submitted by:

Narendra Sharma

अजमेर डिस्कॉम खेल प्रतियोगिता

मेजबान सीकर रहा सिरमौर, अगले साल नागौर में मुकाबले
मेजबान सीकर रहा सिरमौर, अगले साल नागौर में मुकाबले
सीकर. अजमेर डिस्कॉम की पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के खिताबी मुकाबले रविवार को खेल गए। प्रतियोगिता में मेजबान सीकर की टीमों ने सबसे ज्यादा पदक जीते है। अगले साल की प्रतियोगिताओं के लिए ध्वज नागौर जिले को दिया गया। सांवली रोड स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, डिस्कॉम एमडी एनएस निर्वाण, इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर व रणजी खिलाड़ी राजेश विश्नोई ने विजेता व उप विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 11 जिलों के 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता संयोजक व एसई नरेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में सीकर, खो-खो में राजसमंद, वॉलीबॉल में सीकर, बैडमिंटन (पुरुष) में सीकर, बैडमिंटन ( महिला) में भीलवाड़ा, टेबल टेनिस (पुरुष) में डूंगरपुर, टेबल टेनिस (महिला) में नागौर, क्रिकेट में सीकर, कैरम ( पुरुष) में भीलवाड़ा, कैरम ( महिला) में अजमेर, शतरंज पुरुष वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, शतरंज महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नागौर, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सीकर, 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रतापगढ़ , 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, लॉग जंप पुरुष वर्ग में सीकर, लॉग जंप महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में सीकर, ऊंची कूद महिला वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में नागौर, शॉट पुट पुरुष वर्ग में नागौर, शॉट पुट महिला वर्ग में सीकर विजेता रहा। आखिर में अधीक्षण अभियंता ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर वीपी शर्मा, राजवीर सिंह व प्रीति शर्मा ने किया।
--------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.