scriptयातायात नियम तोडऩे पर 58 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला | traffic police charge 58 lakh rupees for break rule jhunjhunu news | Patrika News

यातायात नियम तोडऩे पर 58 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

locationसीकरPublished: Jan 16, 2018 01:17:21 pm

Submitted by:

vishwanath saini

हर साल करीब एक लाख 50 हजार लोगों की मौत के अलावा पांच लाख 50 हजार के अपंग होने का बड़ा कारण यातायात नियमों की पालना नहीं करना है।

jhunjhunu news

झुंझुनूं.

देश में हर साल करीब एक लाख 50 हजार लोगों की मौत के अलावा पांच लाख 50 हजार के अपंग होने का बड़ा कारण यातायात नियमों की पालना नहीं करना है।अकेले झुंझुनूं शहर की हम बात करें तो यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले साल 18150 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 58 लाख 11 हजार 250 रुपए का जुर्माना लगाया। यह तो केवल शहर का आंकड़ा है, अगर इसमें पूरे जिले को जोड़ लिया जाए तो संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।हालांकि शहर में यातायात पुलिस की ओर से समय-समय पर समझाइश के लिए अभियान भी चलाए।लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद लोगों में अभी तक यातायात नियमों का पालने करने के प्रति जागरूकता नहीं आई है।

हेलमेट के सर्वाधिक

अक्सर हादसों में दोपहिया वाहन चालकों की मौत का कारण हेलमेट का प्रयोग नहीं करना सामने आया है। यातायात पुलिस अधिकारियों की माने तो लोग इसे बोझ समझते हैं। पिछले साल हुए चालानों में सर्वाधिक संख्या 9948 हेलमेट नहीं लगाना, तीन सवारी लेकर चलना व नम्बर प्लेट का नहीं होने वालों की रही है। वाहन चालकों कोछोटी सी गलतियों के कारण जुर्माना भरना
पड़ता है।

साल दर साल बढ़ा चालान

जानकारी के मुताबिक तमाम प्रयासों के बावजूद शहर में ट्रेफिक नियम तोडऩे वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में चालानों की संख्या जहां 16074 थी, जो कि 2017 में 18150 पहुंच गई।

यह भी पढ़ें

#सीकर एक्सीडेंट : जिस बस ने ली थी 11 यात्रियों की जान, उसी के मालिक की दूसरी बस ने भी दोहराना चाहा वो खौफनाक मंजर –

इनका कहना है…
वाहन चालक अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं, केवल जुर्माना भरकर बरी हो रहे हैं।व्यवस्था में सुधार के लिए कार्रवाई की जाती है, ताकि लोग हर प्रकार से सुरक्षित रहें।
-सतपाल यादव, टीआई झुंझुनूं।

पिछले साल हुई कार्रवाई
वाहन संख्या
दोपहिया 9948
जीप, कार 5298
मिनी बस व बस 432
ट्रक 637
ऑटो रिक्शा 1646
ट्रेक्टर 192

वर्षवार स्थिति
वर्ष चालान जुर्माना
2015 13194 36,9700
2016 16074 46,24250
2017 18150 58,11250

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो