scriptTragic accident: 10 people including couple, two brothers and sister d | दर्दनाक हादसा: दंपती, दो भाई, बहन समेत 10 लोगों की मौत | Patrika News

दर्दनाक हादसा: दंपती, दो भाई, बहन समेत 10 लोगों की मौत

locationसीकरPublished: Jan 01, 2023 10:46:43 pm

Submitted by:

Devendra Sashtari

-बाइक से टकराने के बाद पिकअप जीप बोरवेल से टकराई, पिकअप में सवार सात व बाइक सवार दंपती की मौत

Auto accident
road accident

-पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी मोड़ पर हादसासीकर. नए वर्ष की शुरूआत के पहले ही दिन सीकर जिले में बड़ा हादसा हो गया। नव वर्ष के पहले दिन धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की पिकअप बाइक से टकराने के बाद सामने से आ रही बोरवेल मशीन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित दस लोगों की मौत हो गई। पिकअप में सवार मृतकों में दो सगे भाई और एक ***** थे। हादसे में करीब 13 लोग घायल हो गए। इनमें से दस को सीकर रैफर किया गया है। तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद पलसाना से छुट्टी दे दी गई है। हादसा रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे पलसाना से खंडेला जाने वाली सड़क पर माजी साहब की ढाणी के मोड़ पर हुआ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.