सीकर

राजस्थान की इस पंचायत से ट्रांसजेंडर ने जीता उपसरपंच का चुनाव, 16 में से मिले 15 वोट

Rajasthan Panchayat Chunav 2020 : सीकर जिले की छह पंचायत समितियों के 161 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच ( Panch Sarpanch Chunav ) के बाद शनिवार को उपसरपंच चुनाव ( Up-Sarpanch Chunav ) के लिए मतदान हुआ। जिसमें जीते हुए वार्ड पंचों ने उपसरपंच को चुना। जिले की पाटन पंचायत समिति से ट्रांसजेंडर रेखा बाई नादर ( Transgender Rekha Bai Won Up Sarpanch Election ) ने उपसरपंच का चुनाव जीता।

सीकरJan 18, 2020 / 03:46 pm

Naveen

राजस्थान की इस पंचायत से ट्रांसजेंडर ने जीता उपसरपंच का चुनाव, 16 में से मिले 15 वोट

सीकर।
Rajasthan Panchayat Chunav 2020 : सीकर जिले की छह पंचायत समितियों के 161 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच ( Panch Sarpanch Chunav ) के बाद शनिवार को उपसरपंच चुनाव ( Up-Sarpanch Chunav ) के लिए मतदान हुआ। जिसमें जीते हुए वार्ड पंचों ने उपसरपंच को चुना। जिले की पाटन पंचायत समिति से ट्रांसजेंडर रेखा बाई नादर ( Transgender Rekha Bai Won Up Sarpanch Election ) ने उपसरपंच का चुनाव जीता। रेखा बाई को कुल 16 में 15 मत मिले। जीत की खुशी सांझा करते हुए रेखा बाई ने पत्रिका को बताया कि गांव में शौचालयों का निर्माण पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा गांव को स्वच्छ रखना, गरीबों का हक दिलाना प्रमुख मुद्दे रहेंगे। बता दें कि रेखा बाई इससे पहले तीन बार वार्ड पंच रह चुकी है। उपसरपंचों ने विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया।

22 वर्षीय MA की छात्रा बनी सरपंच, जानिए सीकर की 161 ग्राम पंचायतों में कौन बना सरपंच

उपसरपंच का चुनाव के परिणाम पर एक नजर
-टोडा में गोविंद वर्मा निर्विरोध जीते
-नेछवा से अनिल पुजारी जीते

अजीतगढ़ पंचायत समिति
1.आसपुरा- प्रेम देवी
2. हाथीदेह-शीशराम गुर्जर
3.गढ़टकनेत- रुडाराम
4.जुगराजपुरा- हरिश्चन्द्र कुलदीप
5. बुर्जा की ढाणी- हेमराज
6. सिहोडी- मुरलीधर लॉटरी
7. सकराय- रुक्मिणी देवी
8. खटकड़- सायरमल जाट
9.रायपुर जागीर- बद्रीप्रसाद यादव
10. हरदासकाबास- सुमन यादव
11.हथौरा- रविन्द्र सिंह शेखावत
12. करडका- सांवर सिंह लॉटरी
13. दीपावास-छिमली देवी
14. सांवलपुरा तंवरान- मालीराम स्वामी
15. दिवराला- मूलचंद जाट
16. अजीतगढ़- मनोज खंडेलवाल
17. टटेरा- भगवती देवी
18- पीथलपुर- राखी कंवर
19. चीपलाटा- विजयलक्ष्मी
20. टोडा- गोविंदराम हृ
21. किशोरपुरा-सुनील कुमार
22.मोकलवास- श्योपाल मीणा
23. जुगलपुरा-मायादेवी

97 साल की उम्र में गांव के सपने पूरा करेगी सरपंच बनी विद्या देवी, यह रहेगी पहली प्राथमिकता


गांव की सरकार बनाने का जोरदार उत्साह
गौरतलब है कि शुक्रवार को छह पंचायत समितियों के पंच व सरपंच के चुनाव संपन्न हुए। गांवों की सरकार के चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। परिणामों में 97 वर्षीय विद्या देवी सबसे उम्रदराज सरपंच बनी। वहीं 22 वर्षीय सुचित्रा गढ़वाल सबसे कम उम्र की सरपंच बनी। मतदान शुरू होने से पहले बूथों पर कतार लग गई। पहला वोट डालने के लिए युवाओं में होड़ मच गई। जिले की कई ग्राम पंचायतों में 85 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। शाम सात बजे से सरपंचों के परिणाम आने शुरू हो गए। कई ग्राम पंचायतों का देर रात परिणाम जारी हुआ। जीत का सेहरा बंधने के बाद सरंपचों के समर्थकों ने आतिशबाजी कर विजय जुलूस भी निकाले।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.