लू की चपेट में होगा आधा प्रदेश
इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगे भी उष्ण लहर यानी लू से गर्मी का सितम कायम रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, कोटा, बूंदी, जयपुर, धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर जिले में कहीं-कहीं उष्ण लहर चलेगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली व चूरू जिलों में कुछ स्थानों पर उष्ण से अति उष्ण लहर चलने की संभावना है। इसी तरह शनिवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली व चूरु जिले में कुछ स्थानों पर लू चलेगी। इसके बाद 3 अप्रैल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व पाली तथा 4 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं लू की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राजधानी जयपुर व इसके आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
देश में ऐसा रहेगा आज का मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में लू का असर जारी रहेगा। जिसका असर दक्षिण राजस्थान में तेज भी रह सकता है। इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति जारी रह सकती है और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण हरियाणा के विदर्भ भागों, दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति जारी रह सकती है। रिपोर्ट के अनुसार 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच लू की स्थिति में मामूली राहत मिल सकती है और उसके बाद एक बार फिर तेज होगी।
Two cities of Rajasthan are the hottest in the country, yellow alert issued