scriptसीकर में कोरोना से फिर 2 मौत, 182 नए पॉजिटिव | two died and 182 new corona positive found in sikar | Patrika News

सीकर में कोरोना से फिर 2 मौत, 182 नए पॉजिटिव

locationसीकरPublished: Apr 17, 2021 07:59:31 pm

Submitted by:

Sachin

(2 died and 182 new corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। जिले में शनिवार को भी कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली।

सीकर में कोरोना से फिर 2 मौत, 182 नए पॉजिटिव

सीकर में कोरोना से फिर 2 मौत, 182 नए पॉजिटिव

(2 died and 182 new corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। जिले में शनिवार को भी कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली। जबकि 182 नए लोगों को चपेट में ले लिया। जिनके उपचार के साथ स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों के सैंपल की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 981 तो कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हजार 657 हो गया है। जिनमें से शनिवार के 2 सहित 9 हजार 566 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

एक महिला व पुरुष की मौत
कोरोना से शनिवार को भी सीकर के एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि दूजोद गांव के 58 वर्षीय पुरुष तथा दांतरू क्षेत्र की 56 वर्षीय महिला की जयपुर के आयूएचएस में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों को सांस लेने में तकलीफ के अलावा निमोनिया व मधुमेह की बीमारी थी।

यहां मिले कोरोना मरीज
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शनिवार को सीकर शहर में 42, फतेहपुर क्षेत्र में 4, खण्डेला ब्लॉक में 14, कूदन ब्लॉक में 20, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 5, नीमकाथाना ब्लॉक में 22, पिपराली ब्लॉक में 16, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 31 और दांता में 28 नए कोरोना मरीज मिले है। इनमें 39 मरीज कोरोना मरीज के नजदीकी संपर्क की वजह से संक्रमित हुए। जबकि 72 लक्षणात्मक, 49 रेण्डम सैम्पल मे, 7 यात्रा पूर्व जांच, 1 ऑपरेशन पूर्व जांच में, 13 बाहरी क्षेत्रों से आने के बाद जांच करवाने पर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक हैल्थ वर्कर भी कोरोना की चपेट में पाया गया है।

1870 सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सैंपल की संख्या बढ़ाते हुए 1870 लोगों के सैंपल लिए। जिसके बाद अब 3 हजार 466 सैंपल की जांच लंबित है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1 लाख 95 हजार 907 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 79 हजार 684 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो