VIDEO: सीकर में दर्दनाक हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दोनों घायलों को परिजनों ने चोमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
सीकर।
रींगस में देर रात एक हादसे में दो जनों दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रींगस थाना अंतर्गत बावड़ी धीरजपुरा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को रींगस के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया था। दोनों घायलों को परिजनों ने चोमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर रींगस पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
Read More :
शिक्षा मंत्री बनते ही गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश को दिया बड़ा तोहफा, लोगों की फिर जगी उम्मीद
निजी अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, इलाज के दौरान तौड़ा दम
जानकारी के मुताबिक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 17 वर्षिय सुरेन्द कुमार और 57 साल का प्रेमचंद गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों को जयपुर रेफर किया गया था लेकिन परिजन दोनों को चोमू के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह रींगस थाना पुलिस ने इनके शव रींगस मोर्चरी में रखवाए। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज