सीकरPublished: Nov 06, 2022 07:16:36 pm
Sachin Mathur
सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे की खदान में डूबने से मौत हो गई।
सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे खदान में डूब गए। दोनों दोपहर में खदान में नहाने उतरे थे, पर वापस नहीं लौटे। जब उनके मोबाइल से सूरज की रोशनी टकराकर पास के एक खेत में पड़ी तो उसका मालिक खदान में पहुंचा। जहां दोनों के कपड़े, चप्पल व मोबाइल देख वह भौचक रह गया। उसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पहले तो लोगों ने अपने स्तर पर दोनों को बचाने की कोशिश की। बाद में सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जो अब भी दोनों को ढूंढने में जुटी है।