scripttwo dies due to drowning in mine | खदान में नहाने गए मामा- भांजे डूबे, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी | Patrika News

खदान में नहाने गए मामा- भांजे डूबे, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी

locationसीकरPublished: Nov 06, 2022 07:16:36 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे की खदान में डूबने से मौत हो गई।

VIDEO: खदान में डूबने से मामा- भांजे की मौत, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी
VIDEO: खदान में डूबने से मामा- भांजे की मौत, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे खदान में डूब गए। दोनों दोपहर में खदान में नहाने उतरे थे, पर वापस नहीं लौटे। जब उनके मोबाइल से सूरज की रोशनी टकराकर पास के एक खेत में पड़ी तो उसका मालिक खदान में पहुंचा। जहां दोनों के कपड़े, चप्पल व मोबाइल देख वह भौचक रह गया। उसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पहले तो लोगों ने अपने स्तर पर दोनों को बचाने की कोशिश की। बाद में सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जो अब भी दोनों को ढूंढने में जुटी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.