scripttwo friend died and 6 injured in road accident in sikar | Accident: घूमने निकले छह दोस्तों की एसयूवी खाई में पलटी, परखच्चे उड़े, दो की मौत, 4 गंभीर | Patrika News

Accident: घूमने निकले छह दोस्तों की एसयूवी खाई में पलटी, परखच्चे उड़े, दो की मौत, 4 गंभीर

locationसीकरPublished: Jul 09, 2023 06:26:14 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर/ लोसल. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के मंगरासी गांव के पास रविवार को भीषण सडक़ हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

Accident: घूमने निकले छह दोस्तों की एसयूवी खाई में पलटी, परखच्चे उड़े, दो की मौत, 4 गंभीर
Accident: घूमने निकले छह दोस्तों की एसयूवी खाई में पलटी, परखच्चे उड़े, दो की मौत, 4 गंभीर

सीकर/ लोसल. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के मंगरासी गांव के पास रविवार को भीषण सडक़ हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अजमेर से छह दोस्त रविवार को खाटूश्यामजी व जीणमाता दर्शन के लिए आए थे। वापस लौटते समय कोटपूतली कुचामन हाइवे स्थित मंगरासी गांव के पास उनकी जीप अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे एक खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से लोसल सीएचसी लाया गया। जहां कैलाश नागर (30) पुत्र हरिराम नागर तथा रामस्वरूप (35) पुत्र रामनिवास जांगिड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल जय सिंह पुत्र गणपत सिंह, प्रवीण पुत्र उगम सिंह,गोपाल पुत्र रामलाल तथा गोविंद पुत्र गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.