सीकरPublished: Dec 31, 2021 05:20:27 pm
Sachin Mathur
सीकर/खाटूश्यामजी. कोरोना के खतरे के बीच खाटूश्यामजी में नव वर्ष पर बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
सीकर/खाटूश्यामजी. कोरोना के खतरे के बीच खाटूश्यामजी में नव वर्ष पर बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। धर्मशाला संचालकों को सख्ती से कोविड नियमों की पालना की हिदायत के बाद एसडीएम राजेश मीणा ने गुरूवार रात को अचानक धर्मशालाओं पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें नियम विरुद्ध मिलने पर दो धर्मशालाओं के कमरे सीज कर दिए गए। थाना प्रभारी रिया चौधरी, बीसीएमओ अश्विनी कुमार स्वामी व पालिका कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह जोनवाल के साथ एसडीएम ने सबसे पहले मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित श्री श्याम प्रेम मंडल बड़ा बाजार कोलकाता (सांवरिया धर्मशाला) में जांच की। जहां 32 कमरे बुक मिले। पूछताछ मेंं 5 यात्रियों के वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं मिली व करीब सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं थी। जिसके चलते एसडीएम ने वैक्सीन नहीं लगे यात्रियों के पास के 8 कमरों को सीज कर दिया। इसके बाद टीम पुलिस थाने के पास 2 तारीख वालों की धर्मशाला में पहुंची। जहां 16 कमरे बुक थे। कमरों में ठहरे हुए एक भी श्रद्धालु की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं थी और एक कर्मचारी के वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी हुई थी। टीम ने यहां 5 कमरों को सीज किया। टीम ने दोनों धर्मशालाओं के रजिस्टर जब्त कर 10-10 हजार रूपए का चालान भी काटा। दोनों धर्मशालाओं के कमरों को 3 जनवरी तक सीज किया। इस दौरान पुलिस ने मुकदमें भी दर्ज किए।