scriptदो घंटे चालीस मिनट चला झांसे का खेल | Two hours and forty minutes of the game gone hoax | Patrika News

दो घंटे चालीस मिनट चला झांसे का खेल

locationसीकरPublished: Dec 19, 2016 11:44:00 pm

Submitted by:

dinesh rathore

कमल सिहोटिया का यह परिवार रविवार को दिन में किसी स्थान पर बूझा करवाने गया था। पुलिस वहां पर उपस्थित लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

शहर के शेखपुरा मोहल्ले में 12 वर्षीय बालक को झांसा देकर गहने मंगवाने का खेल दो घंटे चालीस मिनट तक चला। पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के 14 स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच के बाद वारदात की कडि़यां जोड़ ली है। वारदात को तीन जनों ने अंजाम दिया। पुलिस को उनके फुटेज मिल गए हैं। फुटेज के आधार पर उनकी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। शहर कोतवाल मदन कड़वासरा ने बताया कि वारदात के अंजाम देने वाले युवक बालक हर्ष को सबसे पहले शाम चार बजे मिले। उसकी मम्मी की तबीयत के बारे में बात की और ठीक करने का झांसा दिया। इसके लिए बालक से घर के जेवरात लाने के लिए कहा। हर्ष पहले हल्के व आर्टीफिशियल जेवरात लेकर आया। इस पर उसने उसे कुछ सामान व जेवरात वापस देकर भेज दिया। इस तरह हर्ष तीन बार में सारे जेवरात लेकर आया। शाम छह बजकर चालीस मिनट पर अंतिम बार उसकी मुलाकात हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो