two laborers died due to current in ajitgarh, seven injured
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में फर्श की डीपीसी भरने में दो दर्जन मजदूर जुटे हुए थे। मशीन के बिजली के तारों से छू ते ही वहां हड़कंप सा मच गया। करंट से झुलसे लोगों को तत्काल अजीतगढ़ अस्पताल लाया गया। सूचना पर श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, नीमकाथाना सीओ गिरधारी लाल शर्मा, श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ओमप्रकाश यादव ने बिजली निगम से हादसे के शिकार मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।