scriptदर्दनाक हादसा : जेसीबी से लोहे की गाटर डालते समय 11 हजार लाइन को छूने से आया करंट, ड्राइवर व मजदूर की मौत | two labour died due to electricity shocked Iron garter shift by jcb | Patrika News

दर्दनाक हादसा : जेसीबी से लोहे की गाटर डालते समय 11 हजार लाइन को छूने से आया करंट, ड्राइवर व मजदूर की मौत

locationसीकरPublished: Aug 01, 2019 12:48:36 pm

Submitted by:

Naveen

Two Labour Died in Sikar : सीवरेज कार्य के दौरान क्रेन से लोहे की गर्डर शिफ्ट करते समय हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर दो मजदूरों की मौत हो गई।

Two Labour Died in Sikar : सीवरेज कार्य के दौरान क्रेन से लोहे की गर्डर शिफ्ट करते समय हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर दो मजदूरों की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसा : जेसीबी से लोहे की गाटर डालते समय 11 हजार लाइन को छूने से आया करंट, ड्राइवर व मजदूर की मौत

सीकर।
two labour Died in Sikar : जिले के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीवरेज कार्य के दौरान क्रेन ( JCB ) से लोहे की गर्डर शिफ्ट करते समय हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल पहुँचाया।


जानकारी के अनुसार बिसायती मोहल्ले में सीवरेज का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान मजदूर क्रेन से लोहे की गर्डर शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान लोहे की गर्डर तार के छू गई। इससे करंट आ गया। करंट लगने से क्रेन ड्राइवर व एक मजदूर चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोह जिले के मोनू पुत्र चंद्रपाल व राज पुत्र छोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मुकदमे में युवती का नाम हटाने के बदले ASI ने मांगी 5000 की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

दोनों को बचाने की कोशिश
करंट लगने के तुरंत बाद ही दोनों मजदूरों को मोहल्ल के विज्ञान के छात्र ने पांच मिनट तक सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया। दोनों की गंभीर स्थिति होने पर बाइक से ही सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो