scriptकर्जामाफी के लिए दो माह बाद अब सरकार ने बैंकों से मांगी सूची | Two months later, the government asked the banks to get the loan | Patrika News

कर्जामाफी के लिए दो माह बाद अब सरकार ने बैंकों से मांगी सूची

locationसीकरPublished: Feb 08, 2019 07:08:06 pm

Submitted by:

Puran

12 घंटे में बताएं जिले में कितने कर्जदार, कितनी राशि बकाया
जिले के दो लाख से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित

sikar

कर्जामाफी के लिए दो माह बाद अब सरकार ने बैंकों से मांगी सूची

सीकर. सरकारी बैंकों के कर्जदार किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी एक बार फिर सरकारी प्रक्रिया में अटक गई है। वजह विधानसभा चुनाव होने के करीब एक माह बाद सरकार ने सभी बैंकों से कर्जदारों के संबंध में जानकारी मांगी है। कर्जमाफी के लिए जारी प्रपत्र में बैंकों को यह सूचना 12 घंटे में देनी थी लेकिन बैंकों के लिए जिले की इतनी लम्बी चौडी सूचना तैयार कर पाना संभव नहीं है।
25 बिन्दूओं की जानकारीबैंकों से मांगी जानकारी में सूची में कर्जदार किसानों की संख्या, राशि, गिरवी रखी गई भूमि सहित कई 25 बिन्दू है। गौरतलब है कि जिले में किसानों की संख्या चार 85 हजार है। जिले में केसीसी के 2 लाख 30 हजार है। जिले में संचालित सभी बैंकों की 223 शाखाओं से यह जानकारी लेने के लिए एक पखवाड़े तक समय लग जाएगा।
इनका कहना है

कर्जमाफी के लिए सरकार ने बैंकों से कर्जदार किसानों की जानकारी मांगी है। जिले में सहकारी बैंकों के करीब दो लाख किसान केसीसी लेते हैं। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है।
मुकेश व्यास, एलडीएम , सीकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो