scriptTwo traders robbed Ahmedabad's elderly Rs 80 lakh | दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी | Patrika News

दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी

locationसीकरPublished: Nov 08, 2022 07:32:10 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है।

दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी
दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद निवासी नलिन (62) पुत्र खेमचंद शाह ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें सीकर के सर्राफा कारोबारी मनु मल्होत्रा व सोनू मल्होत्रा पर माल लेकर रूपए नहीं देने व उल्टे धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपियों की वजह से कर्ज बढऩे पर घर के गहने बिकने व पूरा परिवार बर्बाद होने की बात भी लिखी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.