सीकरPublished: Nov 08, 2022 07:32:10 pm
Sachin Mathur
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद निवासी नलिन (62) पुत्र खेमचंद शाह ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें सीकर के सर्राफा कारोबारी मनु मल्होत्रा व सोनू मल्होत्रा पर माल लेकर रूपए नहीं देने व उल्टे धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपियों की वजह से कर्ज बढऩे पर घर के गहने बिकने व पूरा परिवार बर्बाद होने की बात भी लिखी है।