scriptखाटू के लक्खी मेले में गुम हो गया उज्जैन का लाल, मां-बाप को अनहोनी की आशंका | Ujjain's red and lost parents in Lakki Mela of Khatu feared unnecessar | Patrika News
सीकर

खाटू के लक्खी मेले में गुम हो गया उज्जैन का लाल, मां-बाप को अनहोनी की आशंका

खाटू के लक्खी मेले में गुम हो गया उज्जैन का लाल, मां-बाप को अनहोनी की आशंका

सीकरMar 25, 2019 / 05:43 pm

Kailash

sikar

खाटू के लक्खी मेले में गुम हो गया उज्जैन का लाल, मां-बाप को अनहोनी की आशंका

पुलिस ने नहीं किया सहयोग, परिजनों ने अपने स्तर पर चस्पा किए पोस्टर

खाटूश्यामजी. पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास का नारा लेकर चलने वाली पुलिस खाटू मेले से लापता हुए युवक के परिजनों को गुमशुदगी के लिए चक्कर कटवा रही है। जबकि युवक के परिजनों का कहना है कि उसे लापता हुए आठ से दस दिन बीत चुके हैं। उसके साथ कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। लेकिन, पुलिस सहयोग करने के बजाय टरकाने में लगी है।
बडऩगर उज्जैन निवासी अनिल जाटवा ने बताया की उसका २२ वर्षीय बडा भाई दीपक पुत्र मोहन जाटव 15 मार्च को अपने दोस्तों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के लिए घर से निकला था। मेला समाप्त हो जाने के बाद भी जब दीपक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क किया। उन्होंने उसके गुम होने की जानकारी दी। इसके बाद उसकी तलाश करने के लिए परिजन यहां खाटूश्यामजी आ गए। आसपास के गांवो में तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो पुलिस की मदद लेने थाने पहुंचे और उनको पूरा वाकिया बताया। परिजनों का आरोप है कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर थाने के कई चक्कर काट चुके है मगर पुलिस ने यहां के बजाय उज्जैन में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर टरका दिया है। रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से वे लोग भी परेशानी में आ गए हैं।
लापता युवक के परिजनों के अनुसार पुलिस की ओर से सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने अपने स्तर पर दीपक के पोस्टर छपवाए हैं। इन पोस्टरों को खाटू सहित उसके आस-पास के क्षेत्र में चस्पा करवाए हैं। ताकि उसका सुराग लग सके। सहयोग करने के लिए यहां के स्थानीय निवासियों से भी कहा
गया है।

दो युवकों को दी तुगलकी सजा, देखते हो जाएंगे रोंगटे खड़े
चोर समझकर लोगों ने युवकों को पेड़ से बांधा
रींगस. कस्बे के वार्ड १७ में रविवार को अल सुबह दो युवकों को लोगों ने संदिग्ध अवस्था में पकडक़र पेड़ से बांध दिया। जानकारी के अनुसार आभावास निवासी विक्की पुत्र बनवारी खटीक व देशराज पुत्र बंशीधर अल सुबह ही संदिग्ध अवस्था में बाइक पर घूम रहे थे। लोगों को दोनों के चोर होने का शक हुआ तो लोगों ने दोनों को पकड़ कर पेड़ों से बांध दिया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो दोनों ही कॉलोनी में आने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा,। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लोगों ने बताया कि रात में कॉलोनी से एक बाइक चोरी हो गई थी। दोनों युवक बार बार कॉलोनी में चक्कर लगा रहे थे जिस पर दोनों के चोर होने का शक हुआ। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा रींगस थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो