scriptअब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार | Unemployed will get four thousand allowances every month | Patrika News

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

locationसीकरPublished: Nov 30, 2021 03:22:45 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

जनवरी से इंटर्नशिप होगी अनिवार्य, प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को मिलेगी तीन महीने के प्रशिक्षण में छूट
-अगले महीने जारी नई गाइडलाइन, अब दो लाख बेरोजगार आएंगे दायरे में-पहले 1.60 लाख युवाओं को दिया जा रहा था भत्ता

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

 

सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब बेरोजारी भत्ते के तौर पर चार हजार रुपए महीने की राशि मिलेगी। जबकि महिला व विशेष योग्यजनों को हर महीने साढ़े चार हजार रुपए का भत्ता मिलेगा। सरकार ने दोनों श्रेणी के लिए एक-एक हजार रुपए की राशि बढ़ाने की घोषणा बजट में की थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से नए प्रावधान लागू नहीं हो सके। ऐसे में इंटर्नशिप सहित अन्य घोषणा जनवरी 2022 से लागू होगी। खास बात यह है कि पहले योजना में 1.60 लाख बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा था। लेकिन अगले साल से सरकार ने इसका दायरा बढ़ाते हुए दो लाख कर दिया है।


इंटर्नशिप क्यों जरूरी:

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत सरकार ने अब तीन महीने की इंटर्नशिप का प्रावधान लागू किया है। इस वजह से फिलहाल युवाओं को भत्ता भी नहीं मिल रहा है। सरकार का मानना है कि बेरोजगारी भत्ते के जरिए युवा रोजगार से नहीं जुड़ पाता है। युवाओं को रोजगा से जोडऩे के लिए तीन महीने तक विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। विभाग या कोर्स बेरोजगारों को आरएसएलडीसी की ओर से अलॉट किए जाएंगे।

आप जो जानना चाहते है:

1. प्रशिक्षण में किनको छूट का प्रावधान है।
प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी कर बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों को इंटर्नशिप से दूर रखा गया है। इसमें सरकार ने बीएड, बीटेक, एमबीबीएस, नर्सिंग, बीफार्मा सहित 20 अन्य डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में शामिल किया जा रहा है। इनको तीन महीने का प्रशिक्षण नहीं लेना होगा।

2. विभाग प्रोफेशनल कोर्स वालों को भत्ते की राशि अब कैसे देगा।
बेरोजगारों को आवेदन के समय प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी देकर अंकतालिका लगानी होगी। ऐसे बेरोजगारों को सीधे भत्ते की राशि अलॉट की जाएगी।

3. अन्य डिग्री वालों को कौन कराएगा कोर्स।
आरएसएलडीसी को विभिन्न कोर्स के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार करने का जिम्मा दिया गया है। वह स्नातक व स्नातकोत्तर के आधार पर अलग-अलग कोर्स तैयार करने में जुट गए है। इन कोर्स के जरिए बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे की भी योजना है, ताकि इनको रोजगार मिलने पर भत्ता बंद कर दूसरे बेरोजगारों को शामिल किया जा सके।

4. बेरोजगारों को प्रशिक्षण कहां मिलेगा।
विभाग ने इसकी पूरी तरह घोषणा नहीं की है। लेकिन कौशल विकास केन्द्रों के अलावा अन्य विभाग में रोजाना चार घंटे प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।

5. कोर्स पास करने पर ही मिलेगा क्या भत्ता।
हां तीन महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ही प्रोफेशनल कोर्स को छोडकऱ अन्य वर्ग के युवाओं को अब भत्ता मिल सकेगा। इसमें फेल होने पर अगला चांस मिलेगा या नहीं इसका नई गाइडलाइन में ही खुलासा होगा।


हर साल 6 लाख बेरोजगार दौड़

बेरोजगारी भत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश में लगभग छह लाख बेरोजगार दौड़ में है। इस योजना में अब तक 5.98 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किए थे। इनमें से 2.60 लाख बेरोजगारों को भत्ता मिल चुका है।

किस जिले से कितने बेरोजगार भत्ते की दौड़ में
जयपुर: 153676

सीकर: 121456
अजमेर: 39469

अलवर: 103841
बासवाड़ा: 29174

बांरा: 29138
बाड़मेर: 21229

भरतपुर: 66931
भीलवाड़ा: 28146

बीकानेर: 36869
बूंदी: 29890

चित्तौडगढ़: 17404
चूरू: 61726

दौसा: 66224
धौलपुर: 25621

डूंगरपुर: 20285
श्रीगंगानगर: 48860

हनुमानगढ़: 55029
जैसलमेर: 6888

जालौर: 18540
झालावाड़: 28797

झुंझुनूं: 88475
जोधपुर: 55425

करौली: 42029
कोटा: 43969

नागौर: 70985
पाली: 29818

प्रतापगढ़: 11369
राजसमंद: 12391

सवाईमाधोपुर: 38122
सिरोही: 15523

टोंक: 35539
उदयपुर: 29040

——————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो