scriptBudget 2019 : इनकम टैक्स देने वालों के लिए बड़ा ऐलान, महिलाओं और किसानों को भी मिला तोहफा | union budget general budget highlights live update modi government | Patrika News

Budget 2019 : इनकम टैक्स देने वालों के लिए बड़ा ऐलान, महिलाओं और किसानों को भी मिला तोहफा

locationसीकरPublished: Jul 05, 2019 03:27:34 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Union Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई सारी मुख्य-मुख्य बातें रही।

Union Budget 2019 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई सारी मुख्य-मुख्य बातें रही।

Budget 2019 LIVE : इनकम टैक्स देने वालों के लिए बड़ा ऐलान, महिलाओं और किसानों को भी मिला तोहफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश ( Union budget 2019 ) किया। इस दौरान बजट में कई सारी मुख्य-मुख्य बातें रही। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक है। बजट में उन्होंने ने महिलाओं, किसान, दुकानदारों के लिए कई बड़े ऐलान किए है।

union budget 2019 Highlights LIVE :

-आइटीआर ( ITR) के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। अब आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से भी लोग अपना इनकम टैक्स ( income tax ) भर पाएंगे। अब पैन कार्ड ( Pen Card ) होना जरूरी नहीं है।
– मोदी सरकार 2.0 ( modi 2.0 ) के पहले बजट में महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि महिला विकास के बिना देश का विकास संभव नही है। वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया है कि जनधन खाताधारक ( PM JanDham Account Holders ) महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी।

-सीतारमण ने कहा कि सरकार कृषि अवसरंचना में निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं सालगिरह तक किसान की आय दोगुनी करने की कोशिश।

-2024 तक गांव के हर घर तक जल पहुंचाया जाएगा। यह काम जल जीवन मिशन के तहत किया जाएगा।

-अभी तक 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। 24 लाख को घर दिया जा चुका है। हमारा लक्ष्य 2022 तक हर किसी को घर देने का है।

-2022 तक सभी गांव की सभी फैमिली को बिजली और एलपीजी गैस की सुविधा दी जाएगी।

-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सरकार 1.95 करोड़ घर बनाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो