सीकरPublished: Jul 11, 2023 11:23:42 am
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. मावण्डा ग्राम श्यामपुरा की चिमन सिंह की ढाणी निवासी वीरांगना मंगन कंवर को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सम्मान देने के साथ उनकी ढाणी तक सड़क का शिल्यानास किया। करीब 6 दशक से वीरांगना मंगन कंवर अपनी पेंशन से ढाणी में सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल के लिए ट्यूबवेल, टंकी, हैंडपम्प, शिव मन्दिर, वन क्षेत्र के निकट वन्य जीवों के लिए होद बनाकर पाइपलाइन बिछाकर उनके लिए भी पेयजल आपूर्ति करना आदि विकास कार्य कर उन सभी का संचालन कर रही हैं।
नीमकाथाना. मावण्डा ग्राम श्यामपुरा की चिमन सिंह की ढाणी निवासी वीरांगना मंगन कंवर को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सम्मान देने के साथ उनकी ढाणी तक सड़क का शिल्यानास किया। करीब 6 दशक से वीरांगना मंगन कंवर अपनी पेंशन से ढाणी में सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल के लिए ट्यूबवेल, टंकी, हैंडपम्प, शिव मन्दिर, वन क्षेत्र के निकट वन्य जीवों के लिए होद बनाकर पाइपलाइन बिछाकर उनके लिए भी पेयजल आपूर्ति करना आदि विकास कार्य कर उन सभी का संचालन कर रही हैं। करीब सात वर्ष पहले वीरांगना ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की थी। वीरांगना की ढाणी के लिए 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के अलावा विधायक ने ढाणी में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने व एक ट्यूबवेल कराने का आश्वासन दिया। विधायक सुरेश मोदी ने ग्राम जीलो व ग्राम बिहारीपुर में भी सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान कांता प्रसाद, राजपाल ढोई, पूर्व सरपंच महावीर गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दिवान, डाबला सरपंच सागर मल यादव आदि उपस्थित रहे।