Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में 15 व 16 अगस्त को अति भारी बारिश, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Monsoon Update : मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त को राजस्थान के कुछ इलाकों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून की मेहर बनी हुई है, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेशभर के अधिकर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त को कुछ इलाकों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शनिवार ( 13 अगस्त) की शाम तक राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन चुका है जो सतह से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है। इसके अगले 24 घंटे में और तेज होकर डिप्रेशन के रूप में परिवर्तित होने और पश्चिम-उत्त-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।

चार संभागों में ही अति भारी बारिश

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के चलते 15 व 16 अगस्त को राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्के से मध्य और कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश (65 से 115 एमएम) होने की संभावना है। 15 अगस्त को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग और 16 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में 15 व 16 को बारिश की स्थिति
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 15 अगस्त के लिए बारां, बूंदी, झालावाड़, कोेटा में अति भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। जबकि 16 अगस्त को बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर सहित आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश होगी। जबकि दोनों ही दिन करीब 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का जोर रह सकता है।

सिरोही में 110 एमएम बारिश
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, चित्तौड़गढ़, जालौर व पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा आबूरोड, सिरोही में 110 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के भीनमाल, जालौर में 76 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.