वीडियो वायरल होने पर खुला राज
घटना को लेकर पीडि़त की पत्नी ने गुरुवार रात को खंडेला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि करीब 30- 35 दिन पहले उसके पति को नीमकाथाना का मावंडा व हाल में खंडेला निवासी विक्की पुत्र लालाजी और आरुण कायमखानी बहला- फुसलाकर जंगल में ले गए थे। जहां दोनों ने उसके पति के साथ कुकर्म किया। आरोपी विक्की ने इस दौरान उसके पति को डरा धमकाकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन थी किया। जिसका आरुन ने मोबाइल में वीडियो बना लिया। घटना के बाद दोनों आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की चेतावनी दी। किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि बदनामी के डर से उसके पति ने किसी को भी कुछ नहीं बताया। पर वह गुमसुम रहने लगा। इसी बीच करीब 7-8 दिन पहले आरोपियों ने कुकर्म का वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से उसका पति व पूरा परिवार अवसाद में है। रिपोर्ट में पत्नी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रसूखदार आरोपी दे रहे धमकी, पति ने दी आत्महत्या की चेतावनी
रिपोर्ट में महिला ने बताया कि दुष्कर्म करने व उसका वीडियो वायरल करने के बाद भी आरोपी उल्टे उसके पति व परिवार को धमकी दे रहे हैं। आरोपी खुद को रसूखदार बताते हुए उनका कुछ भी नहीं बिगड़ पाने की की बात कह रहे हैं। जबकि घटना के बाद से पति पूरी तरह सदमे में है। समाज में बदनामी के डर से वह बार बार जीने की इच्छा नहीं होने की बात कहते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर होन की बात कह रहा है। फिलहाल पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।