सीकरPublished: Aug 14, 2023 10:24:21 am
Mukesh Kumawat
सीकर/टोडा. लादीकाबास में रविवार को पंच सरपंच के उपचुनाव के लिए नामांकन भरे जाने थे। ग्राम पंचायत एक उम्मीदवार ने करीब तीन-चार दिन पहले नामांकन भरने की अपील की। जानकारी के अनुसार के लादीकाबास निवासी महेंद्र गुर्जर पुत्र हनुमान गुर्जर प्रशासन के सामने मौजूद होकर सरपंच पद के लिए नामांकन की अपील कर सुरक्षा की गुहार लगाई।
सीकर/टोडा. लादीकाबास में रविवार को पंच सरपंच के उपचुनाव के लिए नामांकन भरे जाने थे। ग्राम पंचायत एक उम्मीदवार ने करीब तीन-चार दिन पहले नामांकन भरने की अपील की। जानकारी के अनुसार के लादीकाबास निवासी महेंद्र गुर्जर पुत्र हनुमान गुर्जर प्रशासन के सामने मौजूद होकर सरपंच पद के लिए नामांकन की अपील कर सुरक्षा की गुहार लगाई।