script

पुलिस कुछ नहीं कर सकी तो ग्रामीणों ने खुद ही ढूंढ निकाला ऐसा तरीका, जानें क्या है माजरा

locationसीकरPublished: Jan 25, 2020 07:02:19 pm

सीकर जिले के गांव दौलतपुरा में ग्रामीण इन दिनों सोने की वजह पहरेदारी कर रहे है। हाथों में डंडे और टार्च लेकर देर रात तक सडक़ों पर गश्त करते है। दरअसल, गांव में पिछले 20 दिनों से आए दिन चोरी की वारदात हो रही है।

पुलिस कुछ नहीं कर सकी तो ग्रामीणों ने खुद ही ढूंढ निकाला ऐसा तरीका, जानें क्या है माजरा

पुलिस कुछ नहीं कर सकी तो ग्रामीणों ने खुद ही ढूंढ निकाला ऐसा तरीका, जानें क्या है माजरा

सीकर।
सीकर जिले के गांव दौलतपुरा में ग्रामीण इन दिनों सोने की वजह पहरेदारी कर रहे है। हाथों में डंडे और टार्च लेकर देर रात तक सडक़ों पर गश्त करते है। दरअसल, गांव में पिछले 20 दिनों से आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। अब लोगों ने रात के समय में वाहनों को लोहे की सांकलों से बांधना शुरू कर दिया है। साथ ही रात के समय में पहरेदारी भी शुरू कर दी है। असरार, साहिल, प्रकाश कुमावत, ओमप्रकाश, चेतन भार्गव, विक्रम, महेंद्र शर्मा,याकूब सहित दर्जनों लोगों बताया कि वाहनों को सांकलों से बांधने के बाद भी चोरी कर ले जाते है। घरों में घुसकर मोबाइल, पर्स, रुपए व बर्तनों की चोरी कर ले जाते हैं। लोगों का कहना है कि दादिया पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रात के समय में पुलिस की गश्त भी नहीं लग रही है। लोगों का कहना है कि थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर ही चोरी हो जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती है। दौलतपुरा के लोगों ने अब चोरी से बचने के लिए रात के समय में पहरेदारी करनी शुरू कर दी है।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से आए दिन चोरियां हो रही है। पुलिस में रिपोर्ट भी दी है। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ऐसे में अब ग्रामीणों ने ही अपने-अपने घरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो