scriptइस इलाके में खुलेआम चल रहा है अवैध काम, ग्रामीणों ने लगाए संगीन आरोप | villagers protest against Contractor of Stone mines in patan | Patrika News
सीकर

इस इलाके में खुलेआम चल रहा है अवैध काम, ग्रामीणों ने लगाए संगीन आरोप

इलाके के रायपुर मोड़ की तन में स्थित कुंडाला की ढाणी के पास चल रही चेजा पत्थर की खानों के ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने मारपीट, अपहरण का प्रयास तथा छेडख़ानी का आरोप लगाया है।

सीकरJun 06, 2019 / 07:03 pm

Naveen

इलाके के रायपुर मोड़ की तन में स्थित कुंडाला की ढाणी के पास चल रही चेजा पत्थर की खानों के ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने मारपीट, अपहरण का प्रयास तथा छेडख़ानी का आरोप लगाया है।

इस इलाके में खुलेआम चल रहा है अवैध काम, ग्रामीणों ने लगाए संगीन आरोप

पाटन.

इलाके के रायपुर मोड़ की तन में स्थित कुंडाला की ढाणी के पास चल रही चेजा पत्थर की खानों के ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने मारपीट, अपहरण का प्रयास तथा छेडख़ानी का आरोप लगाया है। बुधवार शाम को ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ थाने में खान संचालकों पर संगीन आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया है।गौरतलब है कि कुंडला की ढाणी के पास चल रही पत्थर की खान में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग का ग्रामीण पिछले 15 दिन से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खान संचालक बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से डीप ***** ब्लास्टिंग कर रहे हैं जिससे उनके मकानों में दरार आ गई है तथा कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। खान संचालक अधिक उत्पादन लेने के चक्कर में भारी मात्रा में विस्फोटकों का प्रयोग कर रहे हैं।


ग्रामीणों ने इस संबंध में सहायक खनिज अभियंता नीमकाथाना तथा प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत भी की है। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे खान संचालक ने बाहर के 50-60 लोगों को बुलाकर ब्लास्टिंग करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने वहां बकरियां चरा रही महिलाओं के साथ छेडख़ानी तथा अपहरण का प्रयास किया। ग्रामीणों ने खान संचालकों पर हवाई फायर करने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खान संचालक आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। यहां होने वाली डीप ***** ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो