scriptViral hepatitis spreading in Sikar after dengue | डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस | Patrika News

डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस

locationसीकरPublished: Aug 14, 2023 11:12:34 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

मच्छर जनित बीमारी डेंगू के साथ सीकर जिले में अब वायरल हिपेटाइटिस (पीलिया ) ने दस्तक दे दी है। चिंताजनक बात है कि वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण संक्रमित होने के बाद देरी से नजर आ रहे हैं। कुछ भी खाने पर उल्टी होने लगती है।

डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस
डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस
मच्छर जनित बीमारी डेंगू के साथ सीकर जिले में अब वायरल हिपेटाइटिस (पीलिया ) ने दस्तक दे दी है। चिंताजनक बात है कि वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण संक्रमित होने के बाद देरी से नजर आ रहे हैं। कुछ भी खाने पर उल्टी होने लगती है। सैंट्रल लैब में ऐसे मरीज की जांच करवाने पर उनकी प्लेटलेट कम आ रही है। इस पर कई बार तो मरीज को भर्ती करना पड़ रहा है। कल्याण अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में इस प्रकार के नौ मरीज भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार आम तौर पर पीलिया के मरीज मानसून सीजन थमने के बाद आते हैं लेकिन इस बार ज्यादा बारिश के कारण मौसमी बीमारियां करीब एक माह पहले ही आ गई है। कल्याण अस्पताल की ओपीडी के आंकड़ों के अनुसार महज 15 दिन में पीलिया के सौ से ज्यादा मरीज आ चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.