डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस
सीकरPublished: Aug 14, 2023 11:12:34 am
मच्छर जनित बीमारी डेंगू के साथ सीकर जिले में अब वायरल हिपेटाइटिस (पीलिया ) ने दस्तक दे दी है। चिंताजनक बात है कि वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण संक्रमित होने के बाद देरी से नजर आ रहे हैं। कुछ भी खाने पर उल्टी होने लगती है।


डेंगू के बाद अब सीकर में फैल रहा वायरल हिपेटाइटिस
मच्छर जनित बीमारी डेंगू के साथ सीकर जिले में अब वायरल हिपेटाइटिस (पीलिया ) ने दस्तक दे दी है। चिंताजनक बात है कि वायरल हिपेटाइटिस के लक्षण संक्रमित होने के बाद देरी से नजर आ रहे हैं। कुछ भी खाने पर उल्टी होने लगती है। सैंट्रल लैब में ऐसे मरीज की जांच करवाने पर उनकी प्लेटलेट कम आ रही है। इस पर कई बार तो मरीज को भर्ती करना पड़ रहा है। कल्याण अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में इस प्रकार के नौ मरीज भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार आम तौर पर पीलिया के मरीज मानसून सीजन थमने के बाद आते हैं लेकिन इस बार ज्यादा बारिश के कारण मौसमी बीमारियां करीब एक माह पहले ही आ गई है। कल्याण अस्पताल की ओपीडी के आंकड़ों के अनुसार महज 15 दिन में पीलिया के सौ से ज्यादा मरीज आ चुके हैं।