scriptमतदान में पाटन आगे, खंडेला सबसे पीछे | voting continue in sikar | Patrika News

मतदान में पाटन आगे, खंडेला सबसे पीछे

locationसीकरPublished: Nov 23, 2020 05:12:33 pm

Submitted by:

Sachin

सीकर. पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में नीमकाथाना, पाटन व खंडेला में मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है।

मतदान में पाटन आगे, खंडेला सबसे पीछे

मतदान में पाटन आगे, खंडेला सबसे पीछे

सीकर. पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में नीमकाथाना, पाटन व खंडेला में मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है, तो कुछ मतदान केंद्रों पर इने- गिने मतदाता ही देखने को मिल रहे हैं। खंडेला में तो मतदान की रफ्तार बेहद कम है। जहां कई मतदान केंद्रों पर तो दिन में भी सन्नाटा सा पसरा नजर आ रहा है। मतदान प्रतिशत की भी बात करें तो खंडेला ही अब तक सबसे पिछड़ी हुई पंचायत समिति साबित हो रही है। जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान होना सामने आया है। जबकि नीमकाथाना में 41.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं, सबसे ज्यादा मतदान की बात करें तो पाटन इस मामले में खंडेला व नीमकाथाना से आगे निकलता दिख रहा है। दोपहर तीन बजे तक पाटन में 49.29 फीसदी मतदाता अपना मत दान कर चुके हैं।

कोरोना व सर्दी ने रोकी रफ्तार, डेढ घंटे अहम
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में मतदान की रफ्तार कम ही आकी जा रही है। जिसकी वजह सर्दी व कोरोना का कहर दोनों माना जा रहा है। गौरतलब है कि शेखावाटी में सर्दी के साथ कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन तापमान तीन डिग्री पास रहा। जिसके चलते सुबह तो मतदान केंद्र बिल्कुल खाली से रहे। धूप खिलने के बाद ही मतदान केंद्रों पर लोगों का पहुंचना शुरू हुआ। कोरोना के चलते भी बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर कम नजर आ रही है। हालांकि मतदान में अब भी डेढ घंटे का समय है और कई मतदान केंद्र मतदाताओं की भीड़ से लबरेज है। ऐेसे में आने वाले दो घंटे काफी अहम होंगे।

डेढ़ घंटे का समय बाकी
मतदान के लिए तीनों पंचायत समिति में अब महज डेढ़ घंटे का समय बाकी रह गया है। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक ही किया जा सकेगा। पांच बजे मतदान केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद केंद्र के अंदर उस समय तक पहुंचे मतदाता ही मत का प्रयोग कर सकेंगे।


खंडेला में ज्यादा मतदाता, कम मतदान
पहले चरण के चुनाव मे सबसे कम मतदान प्रतिशत वाली खंडेला पंचायत समिति में ही सबसे ज्यादा 39 पंचायत समिति सदस्य चुने जाने हैं। यहां मतदाता भी सबसे ज्यादा 212650 है। जिनमें 111921 पुरुष तथा 100729 महिला मतदाता है। नीमकाथाना से 27 तथा पाटन से 17 पंचायत समिति सदस्य चुने जाने हैं। नीमकाथाना में कुल 145086 मतदाता है। जिनमें 76958 पुरूष व 68128 महिला मतदाता शामिल है। पाटन में कुल 82826 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 43927 व महिला मतदाताओं की संख्या 38899 है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो